झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले की गंगधार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 183 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई मादक पदार्थ स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए गंगधार थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि गंगधार थाना पुलिस इलाके के रावतपुरा रोड पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते नजर आए. संदेह होने पर पुलिस ने इन दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने बाइक को घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसपर पुलिस जाब्ते ने उनको डिटेन कर लिया. दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 183 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई. इस पर दोनों तस्करों चैन सिंह व आमीन खान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में प्रारंभिक रूप से इतना ही सामने आ पाया है कि ये तस्कर इस मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को ट्रेन के द्वारा हिंडौन की ओर ले जाना चाहते थे. फिलहाल गंगधार थाना पुलिस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है.